पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के सरगना मसूद अजहर के मारे जाने की कथित खबरों के बीच पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंत्री फैयाज उल हसन चौहान ने कहा कि वह जिंदा है. फैयाज हसन ने कहा, 'वह (मसूद अजहर) जिंदा है. मौलाना अजहर जिंदा है. हमें उसके मारे जाने की कोई सूचना नहीं है.' इससे पहले पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया था कि मसूद अजहर के मारे जाने की खबर झूठी है. जियो न्यूज के मुताबिक, जेईएम प्रमुख के परिवार करीबी सूत्रों ने कहा है कि वह जिंदा है.
इसके अलावा पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भी कहा कि उनके पास मसूद अजहर के मौत की कोई जानकारी नहीं है. पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने भी ट्वीट कर कहा कि मसूद अजहर जिंदा है.