Nirbhaya Case: निर्भया के गुनहगारों को कल होगी फांसी !

author-image
Sahista Saifi
New Update

क्या निर्भया के गुनहगारों Nirbhaya Convicts को कल मंगलवार को फांसी हो पाएगी. आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट Supreme Court ने गुनहगार पवन की क्यूरेटिव याचिका खारिज कर दी. साथ ही कोर्ट ने अक्षय की दया याचिका के आधार को सुनवाई योग्य नहीं माना. उसके बाद पवन की ओर से दया याचिका दायर कर दी गई है. कानूनन, कोई भी याचिका पेंडिंग रहने के बीच फांसी की सजा अमल में नहीं लाई जा सकती. इस लिहाज से पवन की दया याचिका अभी पेंडिंग है और कल तो फांसी होनी मुमकिन नहीं दिखती. गुनहगारों के लिए राहत की एक बात और है कि सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के अनुसार, दया याचिका खारिज होने के 14 दिन बाद ही फांसी दी जा सकती है. यह बात भी गुनहगारों के पक्ष में जाती है. #NirbhyaCase #Deathwarrant #SC

Advertisment
Advertisment