News Nation Logo

Merry Christmas: देश के अलग अलग शहरों में देखें कैसे जगमगाए चर्च

Updated : 25 December 2019, 11:50 AM

कड़ाके की ठंड में क्रिसमस सभी के लिए खुशियों की लहर लेकर आता है.यह खुशियां बांटने वाला पर्व है. प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिन को दुनिया में क्रिसमस के त्योहार के रूप में मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन लाल-सफेद कपड़ों में बड़ी सी सफेद दाड़ी और कंधे पर गिफ्ट से भरा बैग लटकार हाथों में क्रिसमस बेल लिए सेंटा सबको खुशियां बांटते हैं. ईसाई समुदाय के लिए क्रिसमस सबसे प्रमुख त्योहार है. क्रिसमस के दौरान सब एक दूसरे को केक खिलाकर मुंह मीठा करते हैं और शुभकामना संदेश देते हैं. साथ ही आने वाले साल में खुशियां और कामयाबी के लिए लोग सेंटा से दुआ भी मांगते हैं.