Breaking: कजाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा, 100 लोगों को लेकर जा रहा विमान Crash

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

कजाकिस्तान में बड़ी हवाई दुर्घटना हुई हैं. यहां 100 लोगों को लेकर जा रहा हवाई जहाज अल्माटी में क्रैश हो गया है. फिलहाल Almaty airport पर सारी इमरजेेंसी सर्विसेज शुरू कर दी गई हैं. Reuters में छपी रिपोर्ट के अनुसार, इस हवाई जहाज में 95 यात्री थे और 5 क्रू मेंबर थे. ये हादसा कजाकिस्तान के अल्माटी शहर के नजदीक हुआ. PTIकी दी जानकारी के मुताबिक इस हादसे में करीब 14 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है जबकि करीब 35 लोगों के घायल होने की जानकारी है. बताया जा रहा है कि ये विमान उडान भरते वक्त दो मंजिला इमारत से जा टकराया जिसकी वजह से ये हादसा हो गया. फिलहाल अल्माटी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लगा दी गई है, साथ ही साथ बचाव व राहत कार्य जारी है. 

      
Advertisment