महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कैबिनेट का आज विस्तार हो रहा है. एनसीपी कोटे से अजीत पवार और कांग्रेस से अशोक चव्हान ने मंत्री पद की शपथ ले ली है. अजीत पवार ने इससे पहले देवेंद्र फडणवीस से समझौता कर सरकार बनाई थी खुद डिप्टी सीएम बने थे. माना जा रहा है कि इस सरकार में भी वे डिप्टी सीएम ही बनेंगे. दूसरी ओर अशोक चव्हान भी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में मंत्री के रूप में काम करेंगे. इससे पहले से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.