मुंबई वाले हो जाए सावधान, होटल में खाना खाना पड़ सकता है महंगा देखिए इस वीडियो को

author-image
Rashmi Sinha
New Update
Advertisment

अगर आप मुंबई में रहते है और खाना खाने के शौकीन है तो थोड़ा सावधान हो जाए. क्योंकि एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के होटलो में खाना खाना हो सकता है महंगा. महाराष्ट्र एफडीए (FDA) की रिपोर्ट के अनुसार 74% होटलों के किचन में अनहाइजैनिक तरीके से खाना बनाया जाता है. एफडीए (FDA) नें 4023 होटलों का निरीक्षण किया. जिसमें से 2649 होटलो को नोटिस भी फेज दिया गया. पूरी ख़बर जानने के लिए वीडियो पर क्लिक करें.

      
Advertisment