News Nation Logo

Maharashtra: गुस्साए निरुपम ने कांग्रेस की खोली पोल, वोटों के लिए मुस्लिमों को कर रही 'इग्नोर'

Updated : 04 October 2019, 03:08 PM

कांग्रेस नेता संजय निरुपम महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपने पसंद के उम्मीदवारों को टिकट न मिलने से नाराज चल रहे हैं. इसी के चलते उन्होंने चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने से भी इनकार कर दिया है. इस बीच उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने पार्टी आलाकमान पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने पार्टी आलाकमान पर निशाना साधते हुए कहा, दिल्ली में बैठे लोगों की समझ में कमी है. उन्होंने योग्य लोगों के साथ न्याय नहीं किया. महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने वर्सोवा सीट से अपने उम्मीदवार को टिकट नहीं दिए जाने पर भी सवाल उठाए और दावा किया कि वह सही प्रत्याशी को टिकट देने के लिए कह रहे थे. उन्होंने खुद को चुनाव प्रचार अभियान से अलग रखने का ऐलान करते हुए कहा कि कुछ सीटों को छोड़ दें तो कांग्रेस उम्मीदवारों की जमानत जब्त होगी.