New Update
Advertisment
मुंबई और गुजरात के लोगों पर लग रहा इंद्रदेव कुपित हैं. इन दोनों राज्यों में अभी बारिश से कोई राहत नहीं मिलने वाली. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए घरों से न निकलने की सलाह दी है. मुंबई और तटीय कोंकण क्षेत्र में रविवार के दिन भी मूसलाधार बारिश के जारी रहने से विभिन्न सेक्टर में मध्य रेल की सेवाएं प्रभावित हुईं और कुर्ला उपनगर में फंसे करीब 400 लोगों को बचाने के लिए नावें भेजी गई हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. रातभर मूसलाधार बारिश होने के चलते कुर्ला के क्रांति नगर इलाके के कई घरों में पानी घुस गया है जिसके बाद लगभग 400 फंसे निवासियों को बचाने के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने रबड़ की नावें भेजी हैं.