खलनायक: देखिए पाकिस्तानी फौज का वह राज जिसके बारे में पाकिस्तान में बात करना भी मना है

author-image
Sahista Saifi
New Update

अंतरराष्‍ट्रीय और कूटनीति के मोर्चे पर मुंह की खा चुका पाकिस्‍तान धमकी देने के अपने रवैये से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्‍तान के सेनाध्‍यक्ष कमर जावेद बाजवा ने भारत को एक बार फिर धमकी देते हुए कहा, हम भारत के खिलाफ आखिरी गोली तक लड़ेंगे. इससे पहले इमरान खान, उनके कैबिनेट के साथी मंत्री, क्रिकेटर शाहिद आफरीदी, जावेद मियांदाद आदि भी भारत के खिलाफ गीदड़भभकी दे चुके हैं.जनरल बाजवा ने रावलपिंडी के जनरल मुख्यालय में रक्षा और शहीद दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वह कश्मीर मुद्दे पर किसी भी हद तक जाएंगे. दुनिया भर की धारणा के उलट उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दुनिया को शांति और सुरक्षा का संदेश दे रहा है. ये सब बोलते हुए बाजवा भूल गए कि 1971 के युद्ध में पाकिस्‍तान के 93 हजार सैनिकों ने भारतीय सैनिकों के सामने आत्‍मसमर्पण कर दिए थे.

Advertisment
Advertisment