कर्नाटक में जारी राजनीतिक संकट के बीच मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने विधानसभा में कहा कि वे फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं. इसके लिए उन्होंने बाकायदा विधानसभा अध्यक्ष से अनुमति भी मांगी. दूसरी ओर, सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को कर्नाटक के बागी विधायकों के इस्तीफे को लेकर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने स्पीकर के अधिकारों को लेकर विस्तार से सुनवाई की जरूरत की बात कही. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अगली सुनवाई की बात कही. तब तब के लिए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि स्पीकर विधायकों के इस्तीफे पर कोई फैसला न लें. साथ ही विधायकों की अयोग्यता पर भी उन्हें फैसला लेने से कोर्ट ने रोक दिया है.