जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद हालात सामान्य करने के लिए केंद्र सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. फिलहाल राष्ट्र विरोधी ताकतें हालात का फायदा नहीं उठाने पाएं इसके लिए केंद्र सरकार ने कई ऐहितियाती कदम उठाएं हैं. ऐसे में धीरे-धीरे प्रतिबंधों में ढील देने के साथ घरों में नजरबंद नेताओं को कुछ शर्तों के साथ रिहा करने की भी योजना है. इसके अलावा केंद्र सरकार घाटी में कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए भी कई गंभीर कदम उठाने जा रही है. इसके लिए सबसे पहले केंद्र सरकार घाटी में बीते कई सालों से बंद मंदिरों को खोलने की महत्वाकांक्षी योजना पर भी काम कर रही है.