Jammu Kashmir: श्रीनगर में आज से खुले 95 स्कूल, टेलिफोन हुए चालू

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

jammu Kashmir Update: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आर्टिकल 370 (Article 370) आर्टिकल 35-ए (Article 35-A) हटाए जाने के बाद राज्य में लगाई गई पाबंदियां अब धीरे-धीरे खत्म की जा रही हैं. करीब 14 दिन बाद आज श्रीनगर के 190 में से 95 प्राइमरी स्कूलों (Primary Schools) को खोला दिए गए. पिछले कई दिनों से घरों में कैद बच्चे एक बार फिर स्कूलों की रौनक बढ़ाते नजर आएं और स्कूलों में फिर से छुट्टी की बेल सुनाई दीं. जिन क्षेत्रों में स्कूल खुले हैं उनमें लासजान, सांगरी, पंथचौक, नौगाम, राजबाग, जवाहर नगर, गगरीबाल, धारा, थीड, बाटमालू और शाल्टेंग शामिल हैं

      
Advertisment