Jammu kashmir : घाटी में पटरी पर लौटी जिंदगी, देखें क्या है अब घाटी का हाल

author-image
Sahista Saifi
New Update

गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद वहां के हालात पूरी तरह से सामान्य हैं और राज्य में इंटरनेट सेवा की बहाली के लिये उपयुक्त स्थिति पाए जाने संबंधी स्थानीय प्रशासन की अनुशंसा मिलने पर यह सेवा भी जल्द ही बहाल की जा सकेगी.शाह ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान जम्मू कश्मीर के हालात के संबंध में पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि राज्य में हालात सामान्य हो चुके हैं.उन्होंने कहा कि पांच अगस्त के बाद से जम्मू कश्मीर में अब तक पुलिस की गोलीबारी में एक भी स्थानीय नागरिक की जान नहीं गई है और राज्य के सिर्फ कुछ पुलिस थाना क्षेत्रों में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक धारा 144 हटा लागू है.

Advertisment
Advertisment