Jammu kashmir : यूरोपीय यूनियन के सांसदों का कश्‍मीर दौरा, राहुल गांधी ने पूछा- अपने सांसद क्‍यों नहीं जा सकते?

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

सोमवार को यूरोपीय यूनियन (European Union) के 27 सांसदों ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल (NSA Ajit Doval) से मुलाकात की थी. आज इन सांसदों का जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu and Kashmir) जाने का कार्यक्रम है. यूरोपीय यूनियन के सांसदों के जम्‍मू-कश्‍मीर दौरे को लेकर राजनीति भी गरमा गई है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट करते हुए पूछा है कि जब यूरोपीय यूनियन के सांसद जम्‍मू-कश्‍मीर जा सकते हैं तो अपने सांसदों को वहां क्‍यों नहीं जाने दिया जा रहा है. यूरोपीय यूनियन के सांसद मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में मुख्य सचिव, राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Governer Satyapal Malik), घाटी के युवाओं समेत कई लोगों से मुलाकात करेंगे. वे एअर इंडिया की फ्लाइट से सुबह 10.15 बजे दिल्ली से रवाना होंगे और 11.15 बजे श्रीनगर पहुंचेंगे. वहीं EU के सांसदों के कश्मीर दौरे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा, कश्मीर दौरे के लिए यूरोपियन यूनियन के सांसदों का स्वागत हो रहा है, जबकि हमारे जाने पर बैन है.

      
Advertisment