जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने और उसके बाद राज्य का विभाजन करने को लेकर लगाया गया कर्फ्यू अब जम्मू से पूरी तरह हटा लिया गया है. वहां स्कूल-कॉलेज और अन्य प्रतिष्ठान खुल गए हैं. कश्मीर में अभी कुछ स्थानों पर कर्फ्यू लागू है. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी मुनीर खान ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, अभी हमारा मुख्य फोकस 15 अगस्त है. राज्य भर में स्वतंत्रता दिवस समारोह शांतिपूर्ण तरीके से सुनिश्चित करने के लिए एहतियातन कदम उठाए गए हैं.