वैसे तो सर्जरी के दौरान मरीज को बेहोश किया जाता है लेकिन इस मरीज को बिना बेहोश किए उसका ऑपरेशन किया गया. जहां मरीज खुद हनुमान चालीसा पढ़ता दिख रहा है. जयपुर के एक निजी अस्पताल की न्यूरो सर्जरी टीम ने ब्रेन ट्यूमर ठीक करने का यह अनूठा केस करने में सफलता हासिल की है. इसे अवेक ब्रेन सर्जरी (Awake Brain Surgery) के नाम से जाना जाता है और यह सर्जरी प्रदेश में अपने तरह के पहले रिपोर्टेड केसेज में से एक है. देंखे वीडियो