भारत ने पाकिस्तान के आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की ठान ली है। वहीं इस्लामी सहयोग संगठन (Organisation of Islamic Cooperation -OIC) की बैठक में विशिष्ट अतिथि की हैसियत से पहुंचीं भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर जमकर घेरा.सुषमा स्वराज ने कहा, भारत में हर धर्म का सम्मान है. भारत की व्यवस्था बहुत मजबूत है. पहली बार भारत को ओआईसी का मुख्य अतिथि बनने का मौका मिला है, जो बहुत ही सम्मान की बात है. ओआईसी में बुलाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. उन्होंने कहा, आतंकवाद से सभी देश पीड़ित हैं