समंदर के रास्ते आतंकी भेज सकता है पाकिस्तान !

author-image
Sahista Saifi
New Update

पुलवामा हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. पाकिस्तान आए दिन अपने नापाक हरकत को अंजाम देने की कोशिश करता है और उसे मुंह की खानी पड़ती है. एक बार फिर से उसने एक झूठा शिगूफा छोड़ा कि भारतीय पनडुब्बी पाकिस्तान के जल सीमा को तोड़ अंदर आने की कोशिश की, जिसे पाकिस्तानी नेवी ने समय रहते पकड़ लिया और उन्हें वापस जाने पर मजबूर होना पड़ा. उसने यह भी कहा कि पाकिस्तान की शांति की नीति के तहत भारतीय पनडुब्बी को निशाना नहीं बनाया गया.पाकिस्तान के इस झूठे बयान पर इंडियन नेवी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. भारतीय नौसेना ने कहा, 'जैसा की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा गया कि हमारी तैनाती राष्ट्रीय समुद्री हितों की रक्षा के लिए जरूरी है. पाकिस्तान पिछले कई दिनों से झूठा प्रचार फैलाने में लिप्त है. हम उसके इस तरह के प्रोपेगेंडा को नहीं अपने संज्ञान में लेते हैं. हमारी तैनाती अडिग है.

Advertisment
Advertisment