पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के बालाकोट में भारतीय वायु सेना के एयर स्ट्राइक (Air Strike) के बाद भारत ने पाकिस्तान को डोजियर (India Handed over Dossier to Pakistan) सौंपा है. डोजियर में आतंकी कैंप में ट्रेनिंग लेने वालों की लिस्ट में नाम के साथ आतंकियों का पता भी दिया गया है. इसके अलावा बालाकोट आतंकी कैंप पर हमले से पहले जुटाई गई जैश से जुड़ी जानकारी और ट्रेनिंग कैंप की जानकारी भी साझा की गई है. भारत ने डोजियर में भारत ने बालाकोट आतंकी कैंप के अंदर की तस्वीरें भी दी हैं. डोजियर में बताया है जैश अपने आतंकियों को किसी हमले से पहले विशेष तरह का कोर्स किस तरह कराता था.