गुजरात के अहमदाबाद के गोता इलाके में शुक्रवार को एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही मौक पर दमकल की कई गाड़ियां भेजी गई, काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इसके साथ ही घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन के लोग भी पहुंचे. जानकारी के मुताबिक, आग अहमदाबाद की निरमा यूनिवर्सिटी के पास जगतपुरा-गोटा इलाके में गणेश जेनेसिस नाम की एक बिल्डिंग में लगी है. बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग में आग लगी है वो आवासीय है और आग लगने के समय अंदर कई लोग मौजूद थे