चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री की जीवनी पर आधारित विवेक ओबेराय अभिनीत फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी पर रोक लगा दी है. आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों के बाद चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की है. फिल्म 11 अप्रैल से देशभर में रिलीज होने वाली थी. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने भी फिल्म को हरी झंडी दे दी थी. मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अधिकार क्षेत्र का मामला बताते हुए इसमें दखल देने से इनकार कर दिया था