आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ प्रमुख विपक्षी दल गठबंधन बनाने की कवायद में जुट गए है. इसी बीच आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच गठबंधन की खबरें चर्चा का विषय बनीं. इन अटकलों पर विराम लगाते हुए दिल्ली में सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी ने कहा कि अगर कांग्रेस-आप में गठबंधन हो जाए तो BJP सातों सीटें हार जाएगी, लेकिन कांग्रेस को मना-मना कर थक गए. इन दावों के बीच दिल्ली कांग्रेस की प्रमुख शीला दीक्षित ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने किस आधार पर यह कहा कि गठबंधन के लिए आम आदमी पार्टी कांग्रेस को मना रही थी.'