Coronavirus (Covid-19) : मुरादाबाद के नागफनी थाना अंतर्गत हाजी नेक की मस्जिद के पास स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्र के कुछ लोगों को क्वारंटाइन करने गई थी. जिसके बाद क्षेत्र के कुछ लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम (medical Team) पर पथराव कर दिया. जिसमें डॉ. सुधीश चंद्र अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 10 लोगों को हिरासत में लिया है. वहां के इमाम को भी प्रशासन ने तलब किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस घटना का संज्ञान लिया है. स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, कर्मचारियों और पुलिसकर्मी कोरोना (Coronavirus (Covid-19), Lockdown Part 2 Day 1, Lockdown 2.0 Day one, Corona Virus In India, Corona In India, Covid-19) महामारी के आपदा की घड़ी में दिन-रात सेवा के कार्य में जुटे हुए हैं.
#Coronavirus #COVID19 #Lockdown