कोरोनावायरस (Corona Virus) महामारी ने देश सहित पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. देश में अबतक कोरोनावायरस (Corona Virus) के संक्रमण से 590 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस वायरस के संक्रमण से अब तक देश में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 18 हजार 601 हो चुकी है. लेकिन अभी भी संक्रमण की आशंका को देखते ही सभी केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और दफ्तरों की कैंटीन को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कोरोना वायरस के अपडेट्स के बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश से कोविड -19 (COVID-19) के संक्रमण को लेकर खुशखबरी आई है.
#CoronaVirus #COVID19 #Lockdown