Coronavirus : देश भर में 773 नए मामलों के साथ कोरोना के मरीजों की संख्या 5194 पहुंची- स्वास्थ्य मंत्रालय

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

कोरोनावायरस (Corona Virus) नामक इस महामारी ने चीन के वुहान शहर से निकलकर दुनियाभर में तबाही मचा दी है. अमेरिका, ग्रेट ब्रिटेन, इटली सहित दुनिया के तमाम उन देशों ने जो खुद को विकसित देश मानते हैं सबने कोविड -19 (COVID-19) के सामने घुटने टेक दिये हैं. वहीं भारत में भी इस महामारी ने अपने पांव रख दिए हैं लेकिन अभी भी भारत इस महामारी से बहुत ही मजबूती से लड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. देश के अलग-अलग राज्यों से अब तक कुल मरीजों की संख्या 5194 तक जा पहुंची है जबकि 402 मरीज इस महामारी को शिकस्त देकर अपने घरों को लौट चुके हैं. वहीं 149 देशवासियों को यह महामारी निगल चुकी है.

#CoronaVirus #COVID19 #Lockdown

      
Advertisment