VIDEO: चीन ने मिसाइल वीडियो से मिलिट्री ताकत की नुमाइश की
Updated : 21 February 2019, 12:48 PM
चीन ने दूसरे देशों को अपनी ताकत दिखाने के लिए अपने सबसे ताकतवर मिसाइल का वीडियों जारी किया है. मिसाइल फायरिंग DF41 मिसाल दागने की तस्वीरे भी शामिल है. जो चीन की सबसे लंबी दूरी मार्क करने वाली मिसाइल है. हांलाकि इसे प्रोपेगैंडा वीडियो बताया जा रहा है. देखिए VIDEO