Chandrayaan2 live: अब से कुछ ही देर में लॉन्‍च होगा चंद्रयान, श्रीहरिकोटा में बारिश

author-image
Sahista Saifi
New Update

भारत एकबार फिर इतिहास रचने को तैयार है. आज यानी 22 जुलाई को दोपहर 2.43 बजे देश के सबसे ताकतवर बाहुबली रॉकेट GSLV-MK3 से लॉन्च किया जाएगा. भारत का चंद्रयान 2 चांद को छूने के लिए तैयार है. चंद्रयान-2 का काउंटडाउन चल रहा है. अभी तक लीक्विड ऑक्सीजन की फिलिंग पूरी हो गई है, लीक्विड हाइड्रोजन की फिलिंग जारी है. आज से ठीक 31 साल पहले इसी तारीख को हुई लॉन्चिंग पूरी तरह से सफल नहीं हो पाई थी.

Advertisment
Advertisment