New Update
लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही बीजेपी, कांग्रेस समेत तमाम पार्टियां अपनी आखिरी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. कांग्रेस की गुजरात में वर्किंग कमेटी की बैठक चल रही है. इस बैठक में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने पहली बार लोगों को संबोधित किया. प्रियंका गांधी ने देश की मौजूदा हालात पर कहा कि मैंने महसूस किया है कि यह देश प्यार और सद्भावना से बना है, लेकिन मौजूदा स्थिति से दुखी हूं. आप जागरुक बनें, इससे बड़ी कोई देशभक्ति नहीं. आपकी जागरुकता, आपका वोट एक हथियार है. ये ऐसा हथियार है जिससे किसी को चोट नहीं पहुंचता है. हमें किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि चुनाव में फिजूल के मुद्दों से बचें. देखिए VIDEO
Advertisment