राज्यसभा में पेश नागरिकता संशोधन विधेयक पर गृह मंत्री अमित शाह और आनंद शर्मा के बाद बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को अपनी बात रखी. जेपी नड्डा ने कहा, देश के अंदर जो लोग लंबे समय से अन्याय के वातावरण में जी रहे थे, उनको सम्मान के साथ जीने का एक रास्ता देने का प्रयास नागरिकता संशोधन बिल के द्वारा किया गया है. आज जिस बिल की हम बात कर रहे हैं उसका आधार सिर्फ एक है कि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में जिन अल्पसंख्यकों की धार्मिक आधार पर प्रताड़ना हुई है और जिन्होंने भारत में शरण ली है, उन्हें नागरिकता दी जाएगी.