New Update
AIMIM (एआईएमआईएम) के नेता वारिस पठान ने भड़काऊ बयान दिया है. गुलबर्ग रैली में वारिस पठान ने कहा, मुसलमानों की संख्या अभी 15 करोड़ है, लेकिन ये 15 करोड़ 100 करोड़ पर भारी हैं, अगर 15 करोड़ साथ में आ गए, तो सोच लो 100 करोड़ का क्या होगा? पठान ने CAA के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं को शेरनियां कहा. भीड़ को उकसाते हुए उन्होंने कहा, 'हिंदुओं को हिलाना है न, मोदी-अमित शाह की तख्त को गिराना है न? तो आवाज ऐसी बनानी है कि यहां से निकले और सीधे दिल्ली के अंदर गिरे.' उन्होंने यह भी कहा, 'हम ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं
Advertisment
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us