बजट 2019-20 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वामी विवेकानंद का जिक्र करते हुए कहा कि नारी की स्थिति सुधारे बिना संसार के कल्याण का कोई मार्ग नहीं हो सकता है. किसी भी पक्षी के लिए एक पंख से उड़ान भरना संभव नहीं है. स्वामी विवेकानंद ने ये बातें कही थी, और मैं भी मानती हूं कि महिलाओं की भागीदारी के बिना समाज का विकास नहीं हो सकता है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस बार के चुनाव में महिलाओं ने रिकॉर्ड भागीदारी की. आज संसद में 78 महिला सांसद है. जो अबतक की बड़ी संख्या है.