गौतम रघुवंशी के स्कूल प्रिंसिपल ने दी उन्हें बधाई, देखें Interview

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

UP Board High School 2019 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. हाईस्कूल की परीक्षा में 80.07 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है. एक बार फिर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मार ली है. इस बार 83.03 प्रतिशत लड़कियों को सफलता मिली है जबकि लड़कों का रिजल्ट 76.66 रहा. इस बार हाईस्कूल की परीक्षा के टॉप 5 छात्रों की बात करें तो कानपुर के गौतम रघुवंशी ने टॉप किया है.

ये हैं High School 2019 टॉप - 5 छात्र

गौतम रघुवंशी 97.17 प्रतिशत के साथ पहले नंबर पर हैं उन्होंने 600 में 583 अंक हासिल किए हैं.

दूसरे नंबर पर शिवम हैं जिन्हें 97 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं वो गौतम रघुवंशी से महज एक अंक पीछे हैं उन्हें 600 में से 582 अंक हासिल हुए हैं

      
Advertisment