उत्तर प्रदेश के जौनपर में ऑक्सीजन सिलेंडर में हुए धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. धमाके में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक यह धमाका जौनपुर के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के जदगीश पट्टी में करीब शाम के पांच बजे हुए. ऑक्सीजन सिलेंडर के फटने से कई मकानों को भारी नुकसान पहुंचा और कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की भी आशंका है. धमाका इतना जबरदस्त था कि वहां से गुजर रही एक बस भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जबकि मारे गए लोगों के अंग इधर-उधर बिखर गए.