पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट के बाद देशभर में जारी हड़ताल थमने का नाम नहीं ले रही है. मरीजों की परेशानी से बेपरवाह डॉक्टर लगातार अपनी मांगों के लिए प्रदर्शनम कर रहे हैं. एक करफ जहां डॉक्टर के साथ हिंसा के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एक दिन के हड़ताल का ऐलान किया है तो वही एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएय़न भी सोमवार दोपहर 12 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक हड़ताल पर जा रही है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों ने ममता बनर्जी से मुलाकात करने से भी इनकार कर दिया है और मांग की है कि मुलाकात के दौरान लाइव मीडिया कवरेज हो. कुल मिलाकर डॉक्टरों और ममता बनर्जी के बीच हो रहे बवाल का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.