News Nation Logo

कंप्यूटर की जासूसी पर भड़की विपक्ष कहा मौलिक अधिकारों पर है चोट

Updated : 21 December 2018, 06:02 PM

कई तरह के नतीजे पैदा करने वाले एक बेहद गंभीर फैसले में सरकार ने 10 खुफिया व जांच एजेंसियों और दिल्ली पुलिस को 'किसी भी कंप्यूटर' में तैयार, ट्रांसमिट, प्राप्त या संग्रहित 'किसी भी सूचना' को इंटरसेप्ट करने, इनका निरीक्षण करने और डिक्रिप्ट करने की इजाजत दी है. इस फैसले का विपक्षी पार्टियां जोरदार विरोध कर रही है. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा देश के नागरिकों के मौलिक अधिकार पर चोट है और ये स्वीकारें नहीं है.