4 बजे 40 खबर: राहुल का RSS पर विवादित, कांग्रेस का संविधान बचाओं, देखें 40 खबरें

author-image
Sahista Saifi
New Update

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) पर कांग्रेस लीडर राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने बड़ा बयान दिया है. नागरिकता संशोधन कानून पर कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने असम (Assam) में कहा कि बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) को असम का इतिहास, भाषा, संस्कृति पर आक्रमण नहीं करने देंगे. असम को नागपुर नहीं चलाएगा. असम को आरएसएस के चड्डी वाले नहीं चलाएंगे. असम को असम की जनता चलाएगी

Advertisment
Advertisment