Kargil Vijay Diwas: जब कारगिल युद्ध के दौरान सैनिकों के बीच पहुंचे थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शेयर की ये खास तस्वीरें

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

आज यानी 26 जुलाई को 20वां कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को देशभर में श्रद्धाजंलि दी जा रही है और उनकी शहादत को याद किया जा रहा है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कारगिल युद्ध में शहीद हुए योद्धाओं को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. प्रधानमंत्री मोदी न ट्विट करते हुए कहा, कारगिल विजय दिवस पर मां भारती के सभी वीर सपूतों का मैं हृदय से वंदन करता हूं. यह दिवस हमें अपने सैनिकों के साहस, शौर्य और समर्पण की याद दिलाता है. इस अवसर पर उन पराक्रमी योद्धाओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. जय हिंद!'. इस ट्वीट के साथ पीएम मोदी ने एक वीडियो भी शेयर की है

      
Advertisment