NN Opinion poll : हरियाणा में भी मोदी मैजिक, पांच सीटों पर बीजेपी को मिलेगी जीत

author-image
ruchika sharma
New Update

लोकसभा चुनाव में अब महज कुछ महीनों का वक्त रह गया है ऐसे में सब के मन में यही सवाल उठ रहे हैं कि अबकी बार साल 2019 में किसकी सरकार. इसी सवाल पर आपकी जिज्ञासा को शांत करने के लिए आपके पसंदीदा समाचार चैनल न्यूज नेशन कर रहा देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल जिससे होगा साफ किसको मिलेगी ताज और किसके सिर पर गिरेगी हार की गाज. इस ओपियनियन पोल के जरिए हम आपको देश के अलग-अलग राज्यों में जनता का मूड क्या है और वो किसे सत्ता में देखना चाहते हैं उस पर उनकी राय बताएंगे. NN Opinion poll के आंकड़ों के मुताबिक 10 फीसदी आरक्षण का बीजेपी को मिलेगा फायदा ? इसके जवाब में करीब 44 फीसदी जनता ने कहा बीजेपी को इसका फायदा मिलेगा. NN Opinion poll के आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस ने कहा इस बार बीजेपी पर भरोसा नहीं करेगी हरियाणा की जनता.

Advertisment
Advertisment