आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में उतरने के लिए पूरा दम-ख़म लगा रही है. केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार को मात देने के लिए विपक्ष गठजोड़ कर रहा है. वहीं दिल्ली में सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी ने दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पार्टी ने गठबंधन के लिए कांग्रेस से किनारा कर लिया है.जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल के बाद न्यूज नेशन अपना कारवां आगे बढ़ाते हुए दिल्ली पहुंचा. देश के सबसे तेज़ और भरोसेमंद चैनल न्यूज नेशन ने दिल्ली की जनता का मूड जाना. दिल्ली आम आदमी पार्टी सत्ता में काबिज है और अरविंद केजरीवाल प्रदेश के मुख्यमंत्री है. ऐसे में दिल्ली में आप के कामकाज को लेकर सवाल पूछा गया.