News Nation Logo

अमेजन जंगल पर नई रिसर्च, 15 किलोमीटर तक फैला है सोने का भंडार

Updated : 11 April 2023, 07:04 AM

अमेजन दुनिया का सबसे बड़ा जगंल है. इसे धरती का फैफड़ा कहा जाता है. ये अपने रंग बिरंगे पेड़ पौधे के लिए जाता है लेकिन अब आईएसएस ने एक नया दावा किया है. आईएसएस ने कहा है कि यहां 15 किलोमीटर के दायरे में सोने का भंडार छिपा है.