News Nation Logo

पेट्रोल डीजल के बाद LPG और CNG के दाम भी बढ़े

Updated : 01 October 2018, 02:58 PM

देश के आम लोगों पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है. पेट्रोल-डीजल के बाद अब घरेलू इस्तेमाल में आने वाले एलपीजी गैस भी महंगी हो गई है. सब्सिडी वाला सिलेंडर अब जहां प्रति किलो 2 रुपये 89 पैसे महंगा हो गया है वहीं बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर खरीदने के लिए आपको अब 59 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे. सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर की कीमत में अब 499 रुपये 51 पैसे से बढ़कर 502 रुपये 40 पैसे का हो गया है जबकि बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए आपको अब 879 रूपये चुकाने होंगे.