एक तरफ जहां कोरोना वायरस ने विश्व स्तर पर कोहराम मचाया हुआ है. वहीं अब कोराना के नए रूप ने खलबली मचा दी है. बता दें ब्रिटेन मे कोरोन वायरस का नया स्ट्रेन VUI-202012/01 तो अफ्रीका में 501.V2 मिलने के बाद अब नाइजीरिया में नए स्ट्रेन P68H की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया है.