बॉलीवुड में पिछले साल सामने आए कथित ड्रग्स मामले के बाद महाराष्ट्र सरकार और केंद्रीय एजेंसियां कई बार आमने-सामने आ चुकी हैं. महाराष्ट्र सरकार एनसीबी समेत एजेंसियों पर राज्य को बदनाम करने का आरोप लगाती रही हैं. हाल में यह आरोप और भी तीखा और गंभीर हो गया है. एनसीपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक कई दिनों से एनसीबी के जोनल चीफ समीर वानखेड़े और उनके परिवार पर हमला बोल रहे हैं. मलिक ने गुरुवार को वानखेड़े को चुनौती देते हुए कहा है कि जल्द ही नौकरी भी जाएगी
#NawabMalik #SameerWankhede #BollywoodDrugsCase #NCB