महाराष्ट्र में ड्रग्स केस से शुरू हुई लड़ाई अब राजनीतिक हो चली है. राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस द्वारा लगाए गए आरोपों पर अब महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने फिर पलटवार किया है. फडणवीस ने नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध होने का आरोप लगाया था, जिसपर मलिक ने कहा कि किसी में हिम्मत नहीं कि उनपर इस तरह की उंगली उठा सके. इसके अलावा नवाब मलिक ने NCB अफसर समीर वानखेड़े पर नया आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि समीर के जरिए इस पूरे रैकेट ने ने करीब हजार करोड़ की उगाही की है.
#NawabMalik #SameerWankhede #BollywoodDrugsCase #NCB #DevendraFadnavis