मोदी के 15 संकल्प : सरकार बनने से पहेल मिशन पर जुटे PM Narendra Modi
Updated : 28 May 2019, 02:47 PM
54 घंटे बाद नरेंद्र मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री पद की शपत लेने वाले हैं. 30 मई को शाम 7 बजे पूरी दुनिया इस एतिहासिक पलों की गवाह बन जाएगी. देश के लिए यह पल जितना खास होगा उतनी ही चुनौतियां प्रधानमंत्री के दूसरे कार्यकाल में. इन चुनौतियों से निपटने के लिए पीएम मोदी 15 बड़े संकल्प लिए हैं. उन्होंने 2024 तक टारगेट पूरा करने का लक्ष्य भी रखा है. देखिए VIDEO