Narendra Giri Death: महंत की मेंटल ऑटोप्सी कराएगी CBI, सुलझाएगी मौत की गुत्थी

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

महंत नरेन्द्र गिरि मौत मामले की जांच सीबीआई कर रही है. वहीं अब साइकोलॉजिस्ट के मुताबिक, साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी के जरिए सुसाइड केस में ये जानने की कोशिश होती है कि मृतक का व्यवहार लोगों के साथ कैसा था. उनके दिमाग में क्या चल रहा था. ये अमूमन हाईप्रोफाइल सुसाइड केस में की जाती है. इसमें ये भी पता किया जाता है कि जिसकी मृत्यु हुई है, उसका साइकोलॉजिकल मेकअप क्या था. उसके सोचने का तरीका, मौत के कुछ दिनों पहले क्या किया था? उसका बेहिवियर कैसा था? यह सब कुछ जानने की कोशिश की जाती है

#NarendraGiriDeath #NarendraGiriSuicide #MahantNarendraGiri

      
Advertisment