जालौन में आयोजित नन्हे कलाम प्रतियोगिता में बना वर्ल्ड रिकार्ड, देखिए ये खास Video
Updated : 26 September 2019, 11:20 AM
जालौन में बच्चों में साइंस के प्रति रूचि जगाने के लिए चलाई गई प्रतियोगिता को यूनिक वर्ल्ड रिकार्ड में जगह दिया गया है. इस परीक्षा में कुल 82450 बच्चों ने हिस्सा लिया जिसे 862 स्कूलों में आयोजित किया गया था. देखिए ये Video