बई में सीएसटी रेलवे स्टेशन पास फुटओवर ब्रिज करने से एक बड़ा हादसा हो गया. फुटओवर ब्रिज का बड़ा हिस्सा गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी जबकि कई लोग घायल हो गए. कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. सड़क से मलबा हटाने का काम जारी है. मौके पर बचाव और राहत का काम जारी है. जानकारी के मुताबिक, यह पुल 30 साल से भी ज्यादा पुराना है. मलबे में फंसे लोगो को बचाने के लिए बचाव और राहत टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. हादसा शाम करीब 7:30 बजे हुआ, इस हादसे में घायलों की संख्या बढ़ सकती है.