News Nation Logo

Omicron से संक्रमित विदेशों से आए 500 से ज्यादा लोग भारत में मौजूद, ढूंढने में लगी सरकार

Updated : 05 December 2021, 07:01 AM

भारत में ओमिक्रोन वेरिएंट (Corona Omicron variant) के खतरे के बीच दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के एक्टिव मरीज (Active cases) बढ़ने लगे हैं. दो दिन पहले तक एक्टिव मामलों की जो संख्या 286 थी. वह अब बढ़कर 332 हो गई है. इसी के साथ दैनिक मामलों (Daily cases) में भी इजाफा हो रहा है. दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए हैं. जो पिछले दो सप्ताह में सबसे अधिक हैं.

#CoronaVirus #WHO #Coronanewsvariant #omicroncoronavirus #Covidnewvariantomicron #Omicron