Nation 50 : उत्तरकाशी में आए एवलांच में फंसे 30 से ज्यादा ट्रैकर्स

author-image
Mahak Singh
New Update

उत्तरकाशी में आए एवलांच में फंसकर जान गंवाने वाले 10 ट्रैकर्स के शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं 24 ट्रैकर अभी भी फंसे हुए हैं. इस बीच उत्तराखंड के सीएम पीएस धामी ने बताया कि द्रौपदी के डंडा 2 पर्वत शिखर में हिमस्खलन में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के 28 प्रशिक्षुओं के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई है. जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और आईटीबीपी कर्मियों द्वारा तेजी से राहत और बचाव अभियान जारी है. राहत दल फंसे हुए ट्रैकरों को निकालने का प्रयास कर रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस घटाने में जान गंवाने वालों के परिवारजनों के लिए वे शोक व्यक्त करते हैं.

Advertisment

#avalanche #uttarkashiavalanche #uttrakhandnews

Advertisment